
Contents
Top 10 Sweet Couplets for Your Professors:
Hindi Shayari for Teachers Day: In all across India, students wish their professors & teachers with Happy Teachers Day Shayari in Hindi 2020 on the occasion of Happy Teachers Day 2020. The status of a teacher is very high among the Indians. They always respect their mentors and follow their teachings. Since Dr. Radhikrishan day is associated with teachers, they arrange special ceremonies and events. They honor their teachers with Hindi Quotes for Teachers and express their gratitude to them. No one can be a decent human being unless he respects his mentors. So, when you will recite Teachers day Shayari in Hindi 2020 in the assembly they will feel honored & respected.
See more:
- Inspirational Messages for Teachers Day
- Poems for Teachers Day
- Gift Ideas for Teachers Day
- Parents messages for Teachers Day
Sweet Hindi Shayri for Teachers Day:

- गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना - ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर
गर्व से उठते हैं हमारे सर, हम रहे ना रहे कल
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल। - गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान… - जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की
होती कृपा तभी हम पर महादेव की
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
बिना आपके बीते न जीवन की एक घडी. - नमन चरणों में गुरु तुम्हारे बिना शिक्षा सूना जीवन है शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है.
You May Also Like: Hindi Teachers Day SMS & Lines 2020
A Few more Shayri Lines:
- तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से … - अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो गुरुवर ने राह दिखाई है. - शिक्षक….
सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ ।
नौसिखिये परिंदों को बाज बनाता हूँ ।।
चुपचाप सुनता हूँ शिकायतें सबकी ।
तब दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूँ ।।
समंदर तो परखता है हौंसले कश्तियों के ।
और मैं डूबती कश्तियों को जहाज बनाता हूँ ।।
बनाए चाहे चांद पे कोई बुर्ज ए खलीफा ।
अरे मैं तो कच्ची ईंटों से ही ताज बनाता हूँ ।। - मेरे जीवन में है घोर अँधेरा
गुरूजी ज्ञान का दीपक जला दो
उलझी है मेरी नैया भंवर में
मेरी नैया पार प्रभु उतार दो. - शब्द नहीं मेरे पास करने को आपका धन्यवाद
मुझको गुरुवर चाहिए हरपल आपका आशीर्वाद
ज्ञान गुरूजी आपने मुझे अनमोल दिया है
मुझको जीवन में सफलता का इनाम दिया है.